Wednesday 29 June 2016

Heart Touching Hindi love story- मेरी अधूरी प्रेम कहानी



                            मेरी अधूरी प्रेम कहानी
                            www.facebook.com/Guru

Displaying 3.bmp

Displaying 3.bmp




वो दिन अभी भी याद आता है जब पापा से बहुत जिद करने के बाद 5 रूपए मांगे थे क्यूंकि क्लास में तुमने कहा था तुम्हे गोलगप्पे बहुत पसंद हैं...और मुझे तुम अच्छी लगती थीं...तुम्हारा और मेरा घर आजू बाजू था और रास्ते में 'कैलाश गोलगप्पे वाला' अपना ठेला लगाता था...घर जाने के दो रास्ते थे तुम दुसरे रास्ते जाती और मैं गोलगप्पे की दुकान वाले रास्ते...उस दिन बहुत खुश था...नेवी ब्लू रंग की स्कूल की पैंट की जेब में १ रुपये के पांच सिक्के खन खन करके खनक रहे थे और मैं खुद को बिल गेट्स समझ रहा था...शायद पांच रुपये मुझे पहली बार मिले थे और तुझे गोलगप्पे खिलाकर सरप्राइज भी तो देना था...
स्कूल की छुट्टी होने के बाद बड़ी हिम्मत जुटा कर तुमसे कहा- ज्योति, आज मेरे साथ मेरे रास्ते घर चलो ना? हांलाकि हम दोस्त थे पर इतने भी अच्छे नहीं कि तू मुझ पर ट्रस्ट कर लेती...'मैं नी आरी' तूने गुस्से से कहा...'प्लीज चलो ना तुम्हे कुछ सरप्राइज देना है'...मैंने बहुत अपेक्षा से कहा...ये सुन के तू और भड़क गयी और जाने लगी क्यूंकि क्लास में मेरी इमेज बैकैत और लोफर लड़कों की थी...









मैं जा ही रहा था तो तू आकर बोली- रुको मैं आउंगी पर तुम मुझसे 4 फीट दूर रहना....मैंने मुस्कुराते हुए कहा ठीक है...हम चलने लगे और मैं मन ही मन प्रफुल्लित हुए जा रहा ये सोचकर की तुझे तेरी मनपसंद चीज़ खिलाऊंगा और शायद इससे तेरे दिल के सागर में मेरे प्रति प्रेम की मछली गोते लगा ले...खैर गोलगप्पे की दुकान आई...मैं रुक गया...तूने जिज्ञासावस पूछा- रुके क्यूँ?
मैं- अरे! ज्योति तुम गोलगप्पे खाओगी ना इसलिए।
तू- अरे वाह!!!!!! जरुर खाऊँगी।
तेरी आँखों में चमक थी। और मेरी आत्मा को तृप्ति और अतुलनीय प्रसन्नता हो रही थी। तब १ रुपये के ३ गोलगप्पे आते थे।
मैं- कैलाश भैय्या ज़रा पांच के गोलगप्पे खिलवा दो।
कैलाश भैय्या- जी बाबू जी। (मुझे बुलाकर कान में) गरलफ्रंड हय का?
मैं(हँसते हुए)- ना ना भैया।आप भी
कैलाश भैय्या ने गोलगप्पे में पानी डालकर तुझे पकड़ाया ही था कि तू जोर से चिल्लाई- रवि...रवि
इतने में एक स्मार्ट सा लौंडा(शायद दुसरे स्कूल का) जिसके सामने मैं वो था जैसा शक्कर के सामने गुड लाल रंग की करिज्मा से हमारी तरफ आया और बाइक रोक के बोला- ज्योति मैं तुम्हारे स्कूल से ही आ रहा हूँ। चलो 'कहो ना प्यार है के दो टिकट करवाए हैं जल्दी बैठो'
'हाय ऋतिक रोशन!!!!' कहते हुए तू उछल पड़ी और गोलगप्पा जमीन में फेंकते हुए मुझसे बोली-सॉरी अंकित आज किसी के साथ मूवी जाना है, कभी और।


            www.facebook.com/Guru


और मैं समझ गया कि ये "किसी" कौन होगा।
ये कहते हुए तू बाइक में बैठ गई और उस लौंडे से चिपक गई, उसके सीने में अपने दोनों हाथ बांधे हुए।
तू आँखों से ओझल हुए जा रही थी और मुझे बस तेरी काली जुल्फें नज़र आ रही थी। उसी को देखता मेरे नेत्रों में कालिमा छा रही थी।
कैलाश भैय्या की भी आँखे भर आईं थी और मेरे दो नैना नीर बहा रहे थे।
कैलाश भैय्या- छोड़ो ना बाबू जी। ई लड़कियां होती ही ऐसी हैं। अईसा थोअड़े होअत है कि किसी के दिल को शीशे की तरह तोड़ दो।
ये कहकर उन्होंने कपड़ा उठाया जिससे वो पसीना पोछा करते थे और अपने आंसुओं को पोछने लगे। मैं भी रो पड़ा।
अभी 14 गोलगप्पे बचे थे और कैलाश भैय्या जिद कर रहे थे खाने की।

एक एक गोलगप्पा खाते खाते दिल फ्लैशबैक में जा रहा था।
दूसरा गोलगप्पा- तू सातवीं कक्षा में क्लास में नई नई आई थी आँखों में गाढ़ा काजल लगाकर और मेरी आगे वाली सीट में बैठ गई थी

तीसरा गोलगप्पा- तूने सातवीं कक्षा के एनुअल फंक्शन में 'अंखियों के झरोखे से' गाना गाया था।
चौथा गोलगप्पा- उसी दिन की रात मेरे नयनो में तेरी छवि बस गई थी।
पांचवा गोलगप्पा- आठवी कक्षा के पहले दिन मैडम ने तुझे मेरे साथ बिठा दिया था।
छठा गोलगप्पा- मैं बहुत खुश था। तेरे बोलों से हेड एंड शोल्डर्स शैम्पू की खुशबू आती और मैं रोज़ उस खुशबू में खो जाता। यही कारण था मैं आठवी की अर्धवार्षिक परीक्षा में अंडा लाया था। और मैडम ने मुझे हडकाया था।

सातवाँ गोलगप्पा- मैं फेल हो गया था तो मैडम ने तुझे होशियार लड़की के साथ बिठा दिया था।
आँठवा गोलगप्पा - मैं उदास हो गया था। और मैंने 3 दिन तक खाना नहीं खाया था।
नौवा गोलगप्पा- मैं रोज़ छुट्टी के बाद तेरे घर तक तेरा पीछा किया करता था।
दसवां गोलगप्पा - मैं रोज़ सुबह और शाम तेरे घर के चक्कर काटता था इस उम्मीद की शायद तू घर कइ बाहर एक झलक मात्र के लिए ही सही दिख जाए।
ग्यारहवां गोलगप्पा - तूने मुझे एक दिन डांट दिया था कि छुट्टी के बाद मेरा पीछा मत किया करो। और उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था, तबसे मैं दुसरे रास्ते से घर जाने लगा था।
बारहवां गोलगप्पा - हम नवीं कक्षा में पहुँच गए थे। दिवाली थी। कहो ना प्यार है के गाने रिलीज़ हो गए थे। मैं क्लास में बैठा नेत्रों में तेरी तस्वीर लिए 'क्यूँ चलती है पवन गुनगुनाते रहता था'


            www.facebook.com/Guru

तेरहवां गोलगप्पा - मैंने दिवाली के बाद तुझसे पूछा था हिम्मत जुटाकर कि क्या तुम्हारा कोई बॉय फ्रेंड है।तुमने कहा था- नहीं मैं ऐसी लड़की नहीं हूँ।
उस रात मैं बहुत खुश था ये सोचकर की तू कभी तो जानेगी कि तेरे लिए मैं भले ही कुछ भी हूँ मगर मेरे लिए तू वो है जिसके लिए मैं सांस लेता हूँ।
चौदहवां गोलगप्पा - आज कहो ना पयार है रिलीज हुई है और मैं पापा से पांच रुपये मांगने की जिद कर रहा हूँ। यह भी प्लान बना रहा हूँ कि तुझसे आज दिल की बात कह दूंगा।
पन्द्रहवां और आखिरी गोलगप्पा - मेरे दिल टूट चूका था और मुहं में गोलगप्पे का पानी था और चेहरे में अश्कों का।
दोस्तों अगर आपको
ये Heart Touching Hindi love story- मेरी अधूरी प्रेम कहानी पसंद आई तो इसको जरूर शेयर करे । 


            www.facebook.com/Guru

Monday 27 June 2016

Love word













Read More go on my page
https://www.facebook.com/Guru-636901826486645/

Sunday 12 June 2016

A Love Story.



    
   Ek CHoti Si Love Story Heart Touching 
 

Ye Story Hai Ek Garib amir Or garib Ladki Ki.Amir Ladka Us Ladki Se Bahut Jaada Pyar Karta Tha Garib Ladki Bi Use Se Pyar Karti Thi. Par Ladke Ko Ye Pata Nahi HOta Ki WO Ladki Us ke Paise Ke LIye Us Se Pyar Karti Hai. Ladki Ke Bolne Se Phele Ladka Us Ko Har Chij Le Kar De Deta Tha. Ladka Us Ladki Ke Liye Apne Gar Se Bahut Se Kimsi Saman CHura Kar Us Ladki Ke LIye Bech Deta Hai.


Ek DIn Ladki Us Ladke Se Kheti Hai Agar tum Muj Se Sacha Pyar Karte ho To Ek DIn Mere Bina Rah Ke Dikhao.Ladka Maan Jaata Hai kEse Tese Dusra DIn Jab HUwa To Ladka Ladki Ke Pass gaya .Tab ladki Ne Kaha Hmm Sach Me Pyar Karte ho Thik Hai Ek Or Exam Lungi Tumhara.Agar Us me Paas Ho Gaye to ME tum Ko Bahut Badha Gift Dungi Or TUm Se Saadhi Kar Lungi.



Ladke Ne Kaha Muje Kya Karna hogaa Batao Tab Ladki Boli TUm 10 DIn Baadh Mere Gar Pe Aana Me Tum Se Tab Saadhi Kar Lungi.Ladke Ke Aakho Me Aasu Aa Gaye WO Apna Pyar Saabit Karne Ke LIye Us Se Door Rhena Padh Raha Hai. Us Ki Aakhe Nam Thi Or Wo CHala Gaya Waha Se.



Jab 10 Din Pure Huye To Ladka KHus Ho Ke Ladki Ke Gar Pe Gaya To Waha Pe Dekhta Hai Ki Kisi Ki Saadhi hO Rahi Hai.Wo Ladki Ke Gar Ke Andar Jaata Hai TO Dekhta Hai Ki Ladki Kisi Or Se Saadhi Kar Rahi Hai.Kaato Ka Mala Lade Ko Phena Ke Or Fhoolo Ka Mala Phene HUye Has Rahi Thi.Jab Ladke Ne Ladki Se Kaha Mere Saat Yesa Kyu Kiya To Ladki Boli Time Pass Kar Rhi Thi Yaar.Pyar Wyar Kuch Nahi Hota Hai TUm DUniya Ke Bekuf Ho Jo Mere Majak KO Sacha Pyar Samje.Ladke Ne Bas Itna Kaha… ” Ho MUbarak Tuje.. Gar Jala Mera Kya Bigra Tera..Jala Ke Muje TUje To Pyar Mil Gaya”..

दिल्ली : गरीबों के मुफ्त इलाज से इंकार करने पर पांच निजी अस्पतालों पर 600 करोड़ का जुर्माना





नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पांच निजी अस्पतालों को गरीबों का इलाज करने से इंकार करने पर 600 करोड़ रुपए का ‘अवांछित मुनाफा’ जमा करने का निर्देश दिया है। इन पांच अस्पतालों में फोर्टिस एस्कार्ट हार्ट इंस्टीट्यूट और मैक्स सुपर स्पेशिएलटी अस्पताल (साकेत) शामिल हैं। इन अस्पतालों को गरीबों का इलाज करने की शर्त पर जमीन लीज़ पर आवंटित की गयी थी।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक (EWS) डॉ. हेमप्रकाश ने बताया कि मैक्स (साकेत), फोर्टिस एस्कार्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, शांति मुकुंद अस्पताल, धर्मशिला कैंसर अस्पताल और पुष्पावती सिंघानिया रिसर्च इंस्टीट्यूट को इस शर्त पर 1960 और 1990 के बीच रियायती दरों पर जमीन दी गयी थी कि वे गरीबों का मुफ्त इलाज करेंगे।

शर्तों का पालन नहीं किया

प्रकाश ने कहा ‘इन पांचों अस्पतालों ने शर्तों का पालन नहीं किया है। पहले, हमने दिसंबर 2015 में इन अस्पतालों को नोटिस भेजकर उनसे इस बात पर सफाई मांगी थी कि वे गरीबों का इलाज करने में क्यों विफल रहे और उन पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। लेकिन उनमें से किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसलिए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।’

उन्होंने कहा ‘यह जुर्माना साल 2007 में एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर लगाया गया है। याचिका में मुफ्त इलाज के प्रावधान को लागू करने और दोषी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी थी। जुर्माना राशि उसी के हिसाब से तय की गई है।’ इन अस्पतालों को नौ जुलाई तक जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा। बता दें कि दिल्ली में 43 अस्पतालों को इस शर्त पर रियायती दरों पर जमीन दी गयी थी कि वे गरीब मरीजों के लिए 10 फीसदी बेड और बाह्य रोगी विभाग में 25 फीसदी स्थान मुफ्त इलाज के लिए रखेंगे।

Saturday 11 June 2016

नितीश कुमार या केजीरवाल देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे : शत्रुधन सिन्हा The country's next prime minister Nitish Kumar or Kejirwal : Strudn Sinha

nitish kumar will become next pm



बॉलीवुड में शॉट गन के नाम से महशूर अभिनेता और पटना साहिब के बीजेपी सांसद शत्रुधन सिन्हा आजकल पार्टी के खिलाफ बगावत करने के पुरे मूड में है जिस तरह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी का विरोध कर बीजेपी से नाता तोड़ लिया था ठीक उसी तर्ज पर अब बिहारी बाबू शत्रुधन सिन्हा चल रहे है पहले तो शत्रुधन का बीजेपी विरोध बिहार तक सिमित था किन्तु अब ये विरोधाभास दिल्ली तक पहुंच गई है
हाल ही में पार्टी का विरोध करने के कारण बीजेपी ने बिहार राज्य के दरभंगा जिले के सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निष्काषित कर दिया था अब बगाबत की बू शत्रुध्न सिन्हा से आ रही है क्योंकि शत्रुधन सिन्हा पार्टी की प्रशंसा कम और विरोधी की प्रशंसा अधिक करते है। शत्रुधन सिन्हा की बगावत तो उस समय निखर के सामने आई जब शॉट गन महागठबंधन की जीत पर नितीश कुमार को बधाई देने पटना में अने मार्ग स्थित नितीश के आवास पर पहुंच गये और पत्रकारों की प्रतिक्रिया के बाद शत्रुधन सिन्हा ने इसे राज्य स्तर विकास मुहीम की संज्ञा दे डाली।

मैं बनूंगा उत्तर प्रदेश का अगला मुख़्यमंत्री : राहुल गांधी
अब जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी प्रधानमंत्री बनने के सपने को दिल में पाल रहे है तो शत्रु भी उनको समर्थन देने के मूड में है और यदि वक्त के साथ बीजेपी पार्टी शत्रु पर लगाम नहीं सकी तो आने वाले दिनों में शत्रु यदि नितीश के साथ हो जाये तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।

आपको बता दें कि शत्रु की बगावत को भांपते हुए केजरीवाल ने शत्रु को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शिरकत होने का आमंत्रण भेजा था जिसे बीजेपी सांसद शत्रुधन सिन्हा ने सहजता से स्वीकार कर लिया और इसके लिए शत्रुधन सिन्हा ने पार्टी के आलाकमान से कोई इजाजत भी नहीं लिया। इसी क्रम में आज शत्रुधन सिन्हा आप सरकार के साथ एक स्टेज को साझा किया इस दौरान शत्रुधन सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गले भी लगाया। इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक की संख्या में दर्शक मौजूद थे जिसे सम्बोधित करते हुये शॉट गन ने कहा कि मैं अच्छा हूँ या बुरा ये मैं नहीं जानता हूँ किन्तु मैं ये कहना चाहता हूँ कि मैं आज भी आपका हूँ और भविष्य में भी आपका ही रहूंगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजीरवाल मेरे छोटे भाई जैसा है या आप कह सकते है कि मेरे मित्र है। जय हिन्द कहकर शॉट गन ने भाषण को को समाप्त किया।
आज के कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। शॉट गन के बदलते तेवर से तो ऐसा ही लग रहा है कि शॉट गन 2019 तक बीजेपी से जुड़ने की मूड में नहीं है। केजरीवाल के इस शकुनी चाल से बीजेपी कितना सतर्क होती है ये तो आने वाले दिनों में दिख जाएगा किन्तु एक बात तो तय है कि यदि बीजेपी पार्टी में पल रहे विरोधी शक्ति को जल्द बाहर करने में कामयाब नहीं होती है तो बीजेपी को इसके गम्भीर परिणाम भी भुगतने होंगे।


The country's next prime minister Nitish Kumar or Kejirwal : Strudn Sinha
Mahsur shot gun called Bollywood actor and BJP MP from Patna Sahib Strudn Sinha Nowadays entire mood of rebellion against the party in Bihar Chief Minister Nitish Kumar is the 2014 election against Modi in the BJP broke away from Bihari Babu Strudn Sinha was now running as done before so Strudn Bihar BJP protest was limited to Delhi, but now it has risen to contradictions


I will be like the next Mukhyamntri UP : Rahul Gandhi



Bihar Chief Minister Nitish Kumar today dream of becoming prime minister is sailing in the heart of the enemy and their support is in the mood and the moment with the BJP if the party could not contain the enemy coming days Nitish happen with the enemy if it would not be surprised .

Let me tell you that the enemy Sensing rebellion in Delhi , Kejriwal enemy had sent an invitation to participate in a program that the BJP MP Strudn Sinha Sinha readily accepted and the party high command of Strudn not allowed took. Strudn Sinha today in order to share a stage with the government during the neck Strudel Sin ha Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal slapped . The event was attended by over 2000 in the number of viewers who are addressing said I 'm good shot gun Or bad, here I do not know, but I want to say that I am today and in the future you will always be you . Delhi CM Kejirwal like my little brother , or you could say that my friend. Jai Hind shot gun he ended his speech .

Today 's event was attended by dignitaries including Delhi cabinet . The changing attitude of the shot gun that looks like a gun shot is not in the mood to join the BJP by 2019 .Shakunee Kejriwal's party trick is how meticulous they will do so in the coming days , but one thing is sure that if BJP party opposing force at the moment is not possible to exclude the BJP managed it will face serious consequences .





Friday 10 June 2016

Ek Pagal C Ladki A Small Poem on Love By Guru

10626529_483934878474461_4417592033310953881_n




Ek Pagli C Ladki Hai Jo Mujhpe Marti Hai…

Meri Khushi Ke Liye Har Namumkin Koshish Karti Hai…

Waise To Masoom Si Hai Phool Ki Tarah…

Magar Jab Baat Mujhpe Aajaye To

KisiSe Na Darti Hai…

Ek Pagli C Ladki Hai Jo Mujhpe Marti Hai…

Meri Har Pasand Na Pasand Ka Kitna Khyal Karti Hai…

Khud Se Jyada Wo Mera Khyal Karti Hai…

Khud Ki Badi Se Badi Chhot Use Mamuli C Lagti Hai…

Magar Meri Halki C Khroch Par Wo Na Jane Kitna Roti Hai…
Neend Use Had Se Jyada Pyari Hai…
Magar Mere Liye Sari Raat Na Soti Hai…
Itni Chhoti C Umar Me Wo Kitne Kamal Karti Hai…
Ek Pagli C Ladki Hai Jo Mujhpe Marti Hai…
Mere Siva Kisi Ki Na Baat Sunti Hai…
Har Waqt Akele Baithi Mujhse Milne Ke Khwab Bunti Hai…
Sabko Na Pasand Hu Mai
Magar Fir Bhi Mujhe Kitna Pasand Karti Hai…
Ek Pagli C Ladki Hai Jo Mujhpe Marti Hai…

Tuesday 7 June 2016

सीएम केजरीवाल बोले - दिल्ली में जंगलराज, पीएम मोदी और एलजी पूरी तरह विफल CM Kejriwal said - of wilderness in Delhi, Modi and LG complete failure

सीएम केजरीवाल बोले - दिल्ली में जंगलराज, पीएम मोदी और एलजी पूरी तरह विफल


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में पूरी तरह जंगल राज है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग को जिम्मेदार ठहराया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली में पूरी तरह जंगल राज। उपराज्यपाल और मोदी जी बुरी तरह विफल रहे। यहां कानून एवं व्यवस्था की गिरती हालत को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने क्या किया?"


उनकी यह प्रतिक्रिया दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में एक 50 वर्षीया महिला तथा उनकी 19 व नौ साल की दो बेटियों की उनके घर में हत्या किए जाने के बाद आई है। एक अन्य घटना में दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 11 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर चार साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है, न कि दिल्ली सरकार के अधीन।


CM Kejriwal said - of wilderness in Delhi, Modi and LG complete failure

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday alleged that the capital is complete jungle raj. He blamed the Prime Minister and the Lieutenant Governor Najeeb Jung. Aam Aadmi Party (AAP) leader Arvind Kejriwal said in a tweet, "complete jungle raj in Delhi. Lt. Governor and Modi failed miserably. The deteriorating situation of law and order to control what they did?"

His reaction to a 50-year-old girl in Delhi Bramhapuri area and their two daughters, aged 19 and nine have come after being murdered in their home. In another incident, 11-year-old boy in Delhi's Mangolpuri area four-year-old girl allegedly raped. The Delhi Police is under the central government, not subject to government.

Sunday 5 June 2016

कौन होगा पंजाब का CM जाने अभी click here



केजरीवाल नहीं होंगे पंजाब में AAP के CM कैंडिडेटः आशुतोष


आम आदमी पार्टी ने रविवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा सकता है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने बताया, 'यह निराधार है। यह सब अफवाह है। इसमें कोई तथ्य नहीं है। केजरीवाल दिल्ली सरकार नहीं छोड़ेंगे।'



उन्होंने कहा कि पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले यह फैसला करेगी कि उस पद के लिए किसी को पेश किया जाए या नहीं। आशुतोष ने कहा, 'हमने यह फैसला नहीं किया है कि मुख्यमंत्री पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा। हमारा मानना है कि भविष्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता उभरेंगे। हमारे पास कई योग्य नेता हैं और उनमें से कोई भी जिम्मेदारी निभा सकते हैं।'


आप नेता ने कहा कि सही वक्त पर, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेता उभरेंगे। हर कोई यह सवाल कर रहा है कि पंजाब या गोवा में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा। इसके बारे में लोकतंत्र को फैसला करने दीजिए। उन्होंने कहा, 'किसी चेहरे के साथ या बिना किसी चेहरा के चुनाव में उतरा जाए, इस बारे में पार्टी को फैसला करना है। यह रणनीति की बात है कि हम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के साथ आगे बढ़ें या नहीं।'

Thursday 2 June 2016

Arvind Kejriwal in Kapil Sharma show ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान होंगे केजरीवाल !

ArvindKejriwal-KapilSharma

अरविन्द केजरीवाल जल्द ही कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो ‘ में नज़र आ सकते है | सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को कपिल शर्मा अपने शो में आने का निमंत्रण दे सकते है | विदित हो की कपिल शर्मा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से जवाब मांगा है की शो में कौन कौन से शख्सियत को मेहमान के रूप में देखना चाहते है उसके लिए बकायदे नाम मांगा गया है | जहां अधिक संख्या में लोगो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को शो में देखना चाह रहे है वही इसी कड़ी में जनता आमिर खान को भी शो में देखना चाह रही है |

केजरीवाल के काम की लोकप्रियता दिख रही है : नाना पाटेकर

Nana_Patekar

अभिनेता नाना पाटेकर ने जहा सभी की बोलती बन्द करने वालो में एक है वही राजनीति में केजरीवाल भ्रष्टाचारियो के लिए काल बने हुए है |नाना पाटेकर ने एक अखबार के सवाल जवाब पर कहा की मुझे राजनीति जीवन भाता नही लेकिन आज की राजनीति पहले की राजनीति में बहुत अन्तर आया है |देश में अच्छे राजनेताओ के एक सवाल पर नाना ने कहा की हर पार्टी में कोई न कोई एक अच्छा राजनेता होता है |वर्तमान समय में केजरीवाल का दिल्ली में किया जा रहा काम एक अलग हट के किया जा रहा विकास रूपी कार्य प्रसंशनीय योग्य है |विदित हो की अभी हाल ही में आत्महत्या करने वाले किसानो के परिजनों को आर्थिक सहायता करने वाले नाना पाटेकर ने कहा की किसान आत्महत्या ना करे मैं उनकी आर्थिक मदद करूँगा अपने हौसलों को टूटने न दे |राजनीति में आने के सवाल पर अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा की समय पर सब ठीक होता है |

Wednesday 1 June 2016

मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान को दिल का दौरा पड़ने से निधन

मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रजाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार दोपहर आखिरी सांस ली. रजाक खान ने अपनी बेमिसाल अदाकारी और कॉमेडी के नए तर्ज़ और अंदाज़ से बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में चार चांद लगाए. रजाक खान ने हैलो ब्रदर, हंगामा और हेरा फेरी सहित कई सुपरहिट फिल्मों में एक बेहतरीन कॉमेडियन की अमिट छाप छोड़ी.
बॉलीवुड उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता, शानदार कॉमेडियन के तौर पर जानता हैं, लेकिन उन्हें जानने वाले गोल्डेन भाई के नाम से जानते हैं.
रज्जाक खान के दोस्त एक्टर शहजाद खान ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर दी. रज्जाक खान की एक फोटो शेयर करते हुए शहजाद खान ने लिखा, “कार्डियक अरेस्ट के चलते मैंने अपने बड़े भाई रज्जाक को खो दिया है. उनके लिए प्रार्थना करें.”
कौन थे रज्जाक खान?
साल 1993 से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले रज्जाक भाई अपने मरते दम तक फिल्मों में सक्रिय रहे.  साल 1999 में आई फिल्म बादशाह में अपने रोल मानिकचंद से सुर्खियों में आए. रज्जाक खान ने 1993 में फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी जिसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे.